झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः 48 घंटे में चोरी का हाइवा बरामद, आरोपी को भी दबोचा - Accused arrested in hyva theft case

पाकुड़ में बीते 9 फरवरी की देर रात अज्ञात चोरों ने मालपहाड़ी रोड के निकट एक हाइवा चोरी कर लिया गया था. पुलिस ने 48 घंटे में इस मामले का खुलासा कर दिया है.

hyva-recovered-by-police-in-hiva-theft-case
हाइवा बरामद

By

Published : Feb 12, 2021, 8:00 PM IST

पाकुड़:नगर थाना क्षेत्र के मालपहाड़ी रोड के किनारे खड़ी एक हाइवा की चोरी मामले का पुलिस ने दो दिनों के अंदर उद्भेदन करने में सफलता पाई है. घटना के 48 घंटे के अंदर न केवल चोरी का हाइवा बरामद कर लिया गया, बल्कि इस घटना में शामिल अभियुक्त शेर मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- खूंटी: सात करोड़ की योजनाओं को मिली मंजूरी, लोगों को मिलेगी अत्याधुनिक बस स्टैंड की सौगात

पश्चिम बंगाल के बहरमपुर से हुआ बरामद

हाइवा चोरी मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि हाइवा चोरी मामले को लेकर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बहरमपुर से चोरी का हाइवा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि हाइवा चोरी में शामिल अभियुक्त शेर मोहम्मद को भी गिरफ्तार किया गया है.

धराया चोर पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के नलहट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. धराये चोर के पास से एक डुप्लीकेट मास्टर चाभी और एक मोबाइल भी बरामद किया. एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक राजकिशोर मिश्रा, सत्येदव प्रसाद, सुनील कुमार रवि के साथ दलबल शामिल थे.

बीते 9 फरवरी की देर रात को अज्ञात चोरों ने मालपहाड़ी रोड के निकट एक हाइवा चुरा लिया था. चोरी के इस मामले में नगर थाने में कांड संख्या 18/21 दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details