पाकुड़: नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने और अफवाहों से बचने के लिए जिले के सभी थानों में आज पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की. इस बैठक में सभी धर्मों के धर्मगुरु, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. नगर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता एसपी राजीव रंजन सिंह ने की.
एसपी ने बैठक में सीएए और एनआरसी है क्या इसके बारे में लोगों को विस्तार से बताया और किसी तरह की भ्रांतियों से बचते हुए अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की. बैठक में मौजूद कई लोगों से एसपी ने सीएए और एनआरसी के बारे में उनके विचार को जाना और स्पष्ट किया कि सीएए किसी भी धर्म खासकर मुसलमानों के लिए हितकारी नहीं है.
ये भी देखें-आवारा और पागल कुत्तों का आतंक, 36 से ज्यादा लोगों को काटा
एसपी ने कहा कि एनआरसी अभी देश में लागू नहीं हुआ है, यह तो सिर्फ उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर असम राज्य में चल रहा है. एसपी ने कहा कि पाकुड़ जैसे शांत जिले में पूर्व की तरह आपसी भाईचारा और सौहार्द बना रहे हम यही चाहते है. उन्होंने मौजूद लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने और कोई शख्स खासकर सीएए और एनआरसी के मामले में किसी को भड़काता हो या अफवाह फैलाता हो उसके साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी.