पाकुड़: एसपी मणिलाल मंडल ने शुक्रवार को महिला थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी ने थाने में दर्ज और निष्पादित मामले, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती के निष्पादन की जानकारी विस्तार से ली, साथ ही एफआईआर बुक, स्टेशन डायरी का अवलोकन किया.
एसपी ने महिला पुलिसकर्मियों से पूछा समस्या
एसपी ने थानेदार सहित मौजूद पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक और महिला पुलिसकर्मियों से काम के दौरान उत्पन्न समस्याओं की भी जानकारी ली. एसपी ने महिलाओं के प्रति लोगों का सम्मान बढ़े इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया, साथ ही दहेज प्रताड़ना, दुष्कर्म, छेड़खानी के पीड़ित महिलाओं, बच्चियों का थाने में शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.