झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में एसपी ने किया महिला थाना का औचक निरीक्षण, कहा- पीड़िता को मिले त्वरित न्याय - थानेदार को आवश्यक दिशा निर्देश

पाकुड़ के एसपी ने महिला थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों से काम के दौरान उत्पन्न समस्याओं की भी जानकारी ली, साथ ही थाने में दर्ज और निष्पादित मामले, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती के निष्पादन की जानकारी विस्तार से ली.

sp-inspects-womens-police-station-in-pakur
एसपी ने किया महिला थाना का औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 25, 2020, 5:36 PM IST

पाकुड़: एसपी मणिलाल मंडल ने शुक्रवार को महिला थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी ने थाने में दर्ज और निष्पादित मामले, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती के निष्पादन की जानकारी विस्तार से ली, साथ ही एफआईआर बुक, स्टेशन डायरी का अवलोकन किया.

एसपी ने महिला पुलिसकर्मियों से पूछा समस्या

एसपी ने थानेदार सहित मौजूद पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक और महिला पुलिसकर्मियों से काम के दौरान उत्पन्न समस्याओं की भी जानकारी ली. एसपी ने महिलाओं के प्रति लोगों का सम्मान बढ़े इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया, साथ ही दहेज प्रताड़ना, दुष्कर्म, छेड़खानी के पीड़ित महिलाओं, बच्चियों का थाने में शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें: हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर जनता को मिलेगी सौगात, कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा प्रशासन

आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश

एसपी ने पदाधिकारियों को आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार करने, पुलिस की छवि बेहतर बनाने का भी निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि पुलिस महानिदेशक का निर्देश है कि महिलाओं के प्रति पुलिस एक्टिव रहे, महिला थाना में महिलाएं अपनी समस्या बेवाकी से रखे इसके लिए पुलिस हमेशा तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details