झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर SP ने की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश - कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता

कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता को लेकर एसपी मणिलाल मंडल ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ रविवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कई दिशा निर्देश दिए.

SP held meeting with police officials on successful vaccination in Pakur
सफल वैक्सीनेशन को ले SP ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Jan 10, 2021, 7:30 PM IST

पाकुड़: जिला में कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता को लेकर पुलिस कप्तान मणिलाल मंडल ने रविवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन की सफलता में पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के डाटाबेस तैयार करने का निर्देश भी दिया.

पदाधिकारियों को दिए गए कई दिशा निर्देश

बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर साइबर अपराधियों की ओर से किसी प्रकार की ठगी ना की जा सके, इस पर भी विशेष ध्यान देने, वैक्सीनेशन के दौरान कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराने, सफल वैक्सीनेशन के लिए संबंधित प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, बीडीओ और सीओ के साथ आपसी तालमेल बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया. यही नहीं वैक्सीनेशन को लेकर चयनित केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन से BAU के वीसी ने की मुलाकात, विश्वविद्यालय के वर्तमान हालात की दी जानकारी

इस बैठक में एसडीपीओ महेशपुर नवनीत एंथोनी हेंब्रम, मुख्यालय डीएसपी बीएन प्रसाद, थानेदार गोपाल कृष्ण यादव, मनोज कुमार, उमा शंकर, प्रेमचंद भगत, दिनेश प्रसाद चौरसिया, दिलीप कुमार मल्लिक और अमित तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details