पाकुड़: एसपी मणिलाल मंडल ने बुधवार को सभी थानेदारों के साथ बैठक की. इस दौरान बीते माह दर्ज और निष्पादित मामले की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में पाकुड़ और महेशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, शशि प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक, थाना और ओपी प्रभारी के अलावा प्रशिक्षु दरोगा मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: एक साथ पिता-पुत्र की मौत, हलूदुबनी रेलवे फाटक के पास मिला शव
समस्याओं के निराकरण करने का निर्देश
बैठक की जानकारी देते हुए एसपी मणिलाल मंडल ने कहा कि जिले के सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया कि सभी मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करें. कोरोना जांच में प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मी को सहयोग करने, बीजीआर कंपनी की ओर से कोयला परिवहन के दौरान हो रही चोरी को बंद कराने, कोयला बिचौलियों पर कठोर कार्रवाई करने, फिरारियों का भौतिक सत्यापन करने, सूचना अधिकारी, मानवाधिकार, पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन, माननीय न्यायालय में रीट दायर करने, वारंट, कुर्की, सम्मन का ससमय निष्पादित करने, अवैध बालू की ढुलाई पर पूर्णतः रोक लगाने, ट्वीटर पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने, थाना पर आने वाले आगंतुकों से सुविचार आचरण का परिचय प्रस्तुत करने, उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने के निर्देश दिए गए.
साथ ही एसपी ने कहा किसी थाना क्षेत्र में अवैध वसूली करने का मामला सामने आने पर संबंधित थाना प्रभारी पर सीधी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा थाना प्रभारी को माह के प्रथम सप्ताह रविवार और अंतिम सप्ताह रविवार को थाना दिवस कार्यक्रम मनाए जाने के निर्देश दिए गए.