पाकुड़: पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने दिवाली और काली पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने को लेकर थानेदारों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यालय डीएसपी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक के अलावे सभी थानों और आउटपोस्ट के थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में मौजूद थानेदारों को दिवाली और काली पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया. त्योहार के मौके पर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन के साथ ही कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान एसपी ने थाने में दर्ज और निष्पादित मामले, वारंट और कुर्की जप्ती का निष्पादन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि की जानकारी थानावार ली.