पाकुड़: साल 2018 में बहाल पुलिस अवर निरीक्षकों को अपराध नियंत्रण के अलावा पब्लिक के साथ बेहतर संबंध कायम करने, अनुसंधान के तौर तरीके, ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों आदि कार्यो में दक्ष किए जाने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में किया गया.
इसे भी पढे़ं: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान! तीन संगठनों ने डीसी और एसपी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
आयोजित कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल और नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को न केवल साझा किया, बल्कि कर्तव्य के दौरान आचार व्यवहार के साथ ही विकट परिस्थितियों से निपटने के बारे में भी विस्तार से बताया. मौजूद प्रशिक्षु दारोगा को लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया जाय, अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
एसपी ने दारोगा को दी कई अहम जानकारी
एसपी ने पीड़ितों को त्वरीत न्याय दिलाने, अनुसंधान की बारीकियो और अपराधियों को सजा दिलाने को लेकर किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. एसपी ने कार्य के दौरान अनुशासन और संयम पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया. आयोजित कार्यशाला में सिरिस्ता कार्य के अलावा अभियुक्तों की धर पकड़ और छापेमारी के दौरान पुलिस मैनुअल के मुताबिक काम करने, कार्रवाई के दौरान मानवाधिकार का हनन न करने, समय-समय पर न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों पर विशेष ध्यान देने आदि बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.