गिरिडीहः पाकुड़ में पदस्थापित जवान बाबूराम हांसदा की मौत होने के बाद से गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके के गहिरजोर गांव में रहनेवाला जवान का परिवार तंगहाली में जी रहा था. घर के लोग सखुआ के पत्ते से पत्तल बनाकर उसे बेच रहे थे. इस तंगहाली की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित की थी. खबर देखते ही गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इसे संज्ञान में लिया और गुरुवार की शाम को एसपी सीधे दिवंगत जवान के घर पर पहुंचे. परिजनों का ढांढस बंधाया और पूरी जानकारी ली.
ETV BHARAT IMPACT: दिवगंत जवान के परिवार की मदद करने पहुंचे एसपी, दिया हर तरह के सहयोग का भरोसा - गिरिडीह में एसपी ने की मृत जवान बाबूराम हांसदा के परिवार की मदद
पाकुड़ जिले में पदस्थापित पुलिस जवान की मौत के बाद उनके परिवार की स्थिति काफी खराब थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद गिरिडीह के एसपी पहुंचे और मदद की.
दिवगंत जवान के परिवार की मदद करने पहुंचे गिरिडीह एसपी
ये भी पढ़ें-क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का हंगामा, बच्ची को उल्टी होने पर तूल पकड़ा मामला
एसपी के आते ही घरवाले रोने लगे और अपनी पीड़ा बतायी. उन्होंने बताया कि बाबूराम का वेतन पूर्व से बंद था और इस बीच उनकी मौत हो गयी. मौत लॉकडाउन के दौरान हुई. इसके बाद अन्य कार्य की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायी. पूरी जानकारी लेने के बाद एसपी ने परिजनों को कहा कि वे खुद ही पाकुड़ पुलिस से बात करके मदद करवाएंगे.