झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'कुंदन' की काली करतूत! आपसी झगड़े में सौतेली मां को बेटे ने उतारा मौत के घाट - हत्या समाचार

पाकुड़ के नगर थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. कुंदन का अपनी सौतेली मां से अक्सर विवाद होता था. गुरुवार को भी झगड़ा बढ़ा तो पुत्र कुंदन ने अपनी मां के पेट में चाकू मार दिया.

son-murdered-stepmother-in-pakur
सौतेली मां को बेटे ने उतारा मौत के घाट

By

Published : Sep 16, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 6:08 PM IST

पाकुड़: जिला में नगर थाना क्षेत्र के बड़ीअलीगंज मोहल्ले में एक बेटे ने सौतेली मां को चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- महिला ने नहीं मानी बात, सगे बेटे ने रच डाली हत्या की साजिश


प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुंदन का अपनी सौतेली मां से अक्सर विवाद होता था. गुरुवार को भी झगड़ा बढ़ा तो पुत्र कुंदन ने अपनी मां के पेट में चाकू मार दिया. आज दिन के लगभग 10 बजे फूल कुमारी देवी एवं उसके सौतेले बेटे कुंदन ठाकुर के बीच आपसी विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि कुंदन ने अपनी सौतेली मां के पेट सहित शरीर के कई अंगों पर चाकू से वारकर जख्मी कर दिया.

देखें पूरी खबर

मामले की जानकारी जब फूल कुमारी के पति दुखन ठाकुर को मिली तो वो घर पहुंचे और जख्मी पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद पुत्र कुंदन फरार हो गया. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतका के पति का बयान दर्ज किया. पति दुखन ठाकुर ने बताया कि जिस वक्त कुंदन ने घटना को अंजाम दिया, उस वक्त घर में कोई नहीं था इसलिए विवाद के कारणों का पता नहीं चल पाया है.


पुलिस दुखन का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. बयान दर्ज करने पहुंचे सहायक अवर निरीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि अभी मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद थाना में हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा और हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details