पाकुड़: जिले में एक मोबाइल के लिए दामाद ने अपनी सास की हत्या कर दी. घटना लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बहाबंदेला गांव की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी लुथु हांसदा फरार हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक गोड्डा के सुंदरपहाड़ी निवासी लुथु हांसदा अपनी ससुराल बहाबंदेला गांव आया हुआ था. लुथु की पत्नी का मोबाइल खो गया था और नया मोबाइल खरीदने के लिए लुथु हांसदा ने अपनी सास चुमकई मुर्मू से पैसे की मांग की. बीते 2 दिन से लुथु अपनी सास चुमकई से पैसे की मांग कर रहा था. इसी बात को लेकर सास और दामाद के बीच कहासुनी हो गयी.