पाकुड़: देश समेत झारखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी के चलते सरकार ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. वहीं जिले में भी बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन के अपील के बाद व्यवसायियों ने रविवार को पूर्ण रूप से अपनी दुकानें और प्रतिष्ठानें बंद रखी. वहीं सड़कों पर भी कम लोग आते जाते दिखे.
इसे भी पढ़ें-दुमकाः कोविड नियमों के उल्लंघन पर ज्वेलरी दुकान सील, सात दिन तक नहीं खुल सकेगी दुकान
आवश्यक सेवाएं पूर्व की तरह जारी
जिला मुख्यालय में सभी कपड़ा, जूता, बर्तन, किराना, कॉस्मेटिक, मिठाई, चाय नास्ता, होटल आदि पूरी तरह से बंद रहा. वहीं मोटर पार्ट्स और गैराज भी बंद रहा. हालांकि आवश्यक सेवाएं पूर्व की तरह जारी रही. रविवार को जिले में सभी प्रतिष्ठानें बंद रखने रही. वहीं लोग भी सड़कों पर कम दिखे. बंद की अपील के बाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड भी सुनसान रहा. यहां अन्य दिनों की तुलना में यात्रियों की संख्या काफी कम देखी गई.
लोगों की आवाजाही रही बंद
जिले के महेशपुर, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में भी दुकानें बंद रही और लोगों की आवाजाही भी बंद रही. प्रशासन की इस पहल की न केवल दुकानदारों ने बल्कि आम जनता ने भी सराहना की. लोगों ने बताया कि प्रशासन की यह पहल बहुत अच्छी है और जिले के आम सहित खास लोग सहयोग कर रहे है.
जनता और व्यवसायियों का सहयोग
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल ने कहा कि प्रशासन की अपील का जिले में पूर्ण रूप से असर देखा गया. उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिले की जनता, व्यवसायी प्रशासन का पूरा साथ दे रही है. इसी तरह साथ मिलता रहे तो आने वाले दिनों में कोरोना को भगाने में निश्चित रूप से हम सभी सफल होंगे.