झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हर हर महादेव की धुन पर झूमे शिव भक्त, धूमधाम से निकली भोलेनाथ की बारात - pakur

शिवरात्रि के मौके पर जिले के विभिन्न स्थानों से शिव बारात निकाली गई. शिव बारात में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, श्रद्धालु डीजे की धुन पर जमकर थिरके और लोगों का मन मोह लिया.

शिव बारात

By

Published : Mar 4, 2019, 7:33 PM IST

पाकुड़: जिले में महाशिवरात्रि भक्ति पूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. शिव भक्तों ने बेलपत्र, दूध, गंगाजल, फूल और प्रसाद से भगवान शिव पार्वती की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की.

शिव बारात

शिवरात्रि के मौके पर जिले के विभिन्न स्थानों से शिव बारात निकाली गई. जिला मुख्यालय में शिव बारात में हजारों शिव भक्तों ने हिस्सा लिया. शिव बारात में अमर ज्योति जवान के कटआउट और तिरंगे के साथ शामिल शिवभक्त भारत माता की जय, वंदे मातरम के जय घोष कर रहे थे. शिव बारात में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, श्रद्धालु डीजे की धुन पर जमकर थिरके और लोगों का मन मोह लिया.

शिव बारात देखने के लिए सड़क किनारे श्रद्धालु घंटों इंतजार करते रहे. जिले में शांतिपूर्ण माहौल में शिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है. साथ ही दूधनाथ मंदिर, जटाधारी शिव मंदिर परिसर में महाप्रसाद का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details