झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हर हर महादेव के जयकारे से माहौल हुआ शिवमय, गाजेबाजे के साथ निकाली गई शिव बारात - पाकुड़ में निकाली गई शिव बारात

पाकुड़ में महशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस मौके पर पाकुड़ में शिव बारात भी निकाली गई, जिसमें भक्तों ने जमकर डांस किया.

Shivaratri is being celebrated with great pomp in Pakur
पाकुड़ में शिवरात्री की धूम

By

Published : Feb 21, 2020, 6:25 PM IST

पाकुड़ : जिले में महाशिवरात्रि का त्यौहार भक्ति पूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. पाकुड़ के धरनीपहाड़ और कंचनगढ़ में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे.

देखें पूरी खबर

पाकुड़ में महाशिवरात्रि के मौके पर जगह-जगह भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कई जगहों पर गाजेबाजे के साथ शिव बारात निकाली गई, जिसमें भक्त जमकर झूमे. इस मौके पर जिला मुख्यालय के कई जगहों पर शिव बारात में शामिल भक्तों को ठंडा पानी और शरबत पिलाया गया.

इसे भी पढे़ं:-महाशिवरात्रि आज, बाबा मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इस मौके पर भक्तों ने दूधनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन परिसर स्थित मनोकामना मंदिर, पुलिस लाइन के अलावा कई शिवालयों में महाप्रसाद का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details