पाकुड़ : जिले में महाशिवरात्रि का त्यौहार भक्ति पूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. पाकुड़ के धरनीपहाड़ और कंचनगढ़ में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे.
पाकुड़ में महाशिवरात्रि के मौके पर जगह-जगह भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कई जगहों पर गाजेबाजे के साथ शिव बारात निकाली गई, जिसमें भक्त जमकर झूमे. इस मौके पर जिला मुख्यालय के कई जगहों पर शिव बारात में शामिल भक्तों को ठंडा पानी और शरबत पिलाया गया.