पाकुड़: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने पाकुड़ और महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी आलमगीर आलम और प्रोफेसर स्टीफन मरांडी को जीताने की अपील की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा.
जमीन मालिकों से कराई जा रही मजदूरी
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा रहने के बावजूद यहां के लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. क्योंकि यहां शिक्षा पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने लोगों से नशा छोड़ने की भी अपील की. जेएमएम सुप्रीमो ने कहा कि यहां के लोगों की जमीन से खनिज निकालने का काम हो रहा है और जमीन मालिक से ही मजदूरी कराई जा रही है. इसका मुख्य कारण है कि लोग शिक्षित नहीं हैं और उन्हें पता नहीं है कि उनके जमीन के अंदर क्या-क्या है.