झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में स्टीच टू रीच कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री के हाथों बांटी गई 113 सिलाई मशीन - pakur news

पाकुड़ में हुनर योजना के तहत सखी दीदियों के बीच सिलाई मशीन बांटी गई. जिला प्रशासन और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के हाथों सिलाई मशीन वितरण किया गया.

Sewing machine distributed among sakhi didis
पाकुड़ में स्टीच टू रीच कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Dec 28, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 6:47 PM IST

पाकुड़: जिला प्रशासन और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से रविंद्र नगर भवन में स्टीच टू रीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पाकुड़ में हुनर योजना का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया. समारोह के दौरान जिले के 113 पंचायतों की सखी दीदियों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया.

यह भी पढ़ेंःपाकुड़ में प्रमंडलीय आयुक्त ने की 9 विधानसभा क्षेत्र के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा, समय पर काम पूरा करने के दिए निर्देश



ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के हाथों पाकुड़ में हुनर योजना को लोगों को सिलाई मशीन का वितरण किया गया. समारोह में उपस्थित सखी दीदियों को संबोधित करते हुए आलमगीर आलम ने कहा कि महिलाएं आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बने. इसको लेकर सरकार हुनर योजना को धरातल पर उतार रही है. उन्होंने कहा कि महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तो परिवार और राज्य की तरक्की होगी.

महिलाएं आर्थिक रूप से होंगी सशक्त

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हुनर योजना सिर्फ महिलाओं की आजीविका के लिए नहीं है बल्कि उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति में भी बदलाव लाएगी. उन्होंने कहा कि हुनर योजना को महिलाएं अभियान के रूप में लें. गांव की खुशहाली से ही राज्य की तरक्की होगी और इस मामले में हुनर योजना आने वाले दिन में मील का पत्थर साबित होगी.

सरकारी योजना का उठाएं लाभ

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खाली जमीन पर पौधारोपण करें. उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक मदद करने के लिए तैयार है और लोग सरकार की योजना का लाभ उठाए. मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में सखी दीदी सिलाई मशीन से स्कूली बच्चों की ड्रेस, पुलिस और चौकीदार की वर्दी की सिलाई करेंगी, ताकि दीदियों को बाजार के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. समारोह में डीसी वरुण रंजन के साथ साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Dec 28, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details