झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ प्रारंभ, 25 फरवरी को होगा समापन - Maharudra Yagya in Pakur

पाकुड़ के खदानपाड़ा मोहल्ले में सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें बक्सर, काशी, भागलपुर, साहिबगंज और पाकुड़ जिले के कई पुरोहित आए हुए हैं.

Seven day Mahaudra Yajna started
सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ प्रारंभ

By

Published : Feb 19, 2021, 11:15 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 12:32 PM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय के खदानपाड़ा मोहल्ले में सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है. वहीं गुरुवार को कलश यात्रा और रामधुन संकीर्तन के साथ पूजा की शुरुआत की गई. कलश यात्रा खदानपाड़ा यज्ञ स्थल से निकाली गई थी. कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं और महिलाएं शिवशीतला मंदिर स्थित तालाब से जल भरकर यज्ञ स्थल तक पहुंची थी.

इसे भी पढे़ं:नए स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस में लगीं गुटबाजी की अटकलें, कार्यकारी अध्यक्षों के पोस्टर से परहेज की चर्चा

यज्ञ समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि महारुद्र यज्ञ सात दिनों तक चलेगा. 25 फरवरी को रामधुन संकीर्तन की पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यज्ञ कराने के लिए बक्सर, काशी, भागलपुर, साहिबगंज और पाकुड़ जिले के कई पुरोहित आए हुए हैं.

महाप्रसाद का किया जाएगा वितरण

मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि भजन कीर्तन, हवन, आरती, वेदी पूजन, मूर्ति पूजन, कुंड पूजन के बाद महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा. वहीं महारुद्र यज्ञ में शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चों ने भाग लिया. यज्ञ स्थल में स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमा का दर्शन करने अभी से श्रद्धालु आने लगे हैं.

Last Updated : Feb 19, 2021, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details