पाकुड़: जिला मुख्यालय के खदानपाड़ा मोहल्ले में सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है. वहीं गुरुवार को कलश यात्रा और रामधुन संकीर्तन के साथ पूजा की शुरुआत की गई. कलश यात्रा खदानपाड़ा यज्ञ स्थल से निकाली गई थी. कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं और महिलाएं शिवशीतला मंदिर स्थित तालाब से जल भरकर यज्ञ स्थल तक पहुंची थी.
इसे भी पढे़ं:नए स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस में लगीं गुटबाजी की अटकलें, कार्यकारी अध्यक्षों के पोस्टर से परहेज की चर्चा
यज्ञ समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि महारुद्र यज्ञ सात दिनों तक चलेगा. 25 फरवरी को रामधुन संकीर्तन की पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यज्ञ कराने के लिए बक्सर, काशी, भागलपुर, साहिबगंज और पाकुड़ जिले के कई पुरोहित आए हुए हैं.