पाकुड़: सदर प्रखंड के हरेरामपुर गांव स्थित एक बरगद के पेड़ से लटका हुआ 15 वर्षीय लड़की का शव मिला. सूचना मिलते ही मालपहाड़ी ओपी की पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक बीते दिन लड़की अपने घर से बाहर निकली थी और वह वापस नहीं लौटी. आज ग्रामीणों द्वारा यह सूचना दी गयी कि एक लड़की का शव पेड़ पर लटक रहा है. सूचना पर परिजन पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंजः पोस्ट ऑफिस से 9 लाख 10 हजार रुपये की चोरी