झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूली छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, कहा- बूढ़े हो या जवान पहले मतदान फिर जलपान - झारखंड समाचार

पाकुड़ में स्कूली छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने बाइक रैली निकाली उसके बाद हस्ताक्षर अभियान भी चलाया.

रैली निकालते लोग

By

Published : May 1, 2019, 6:59 PM IST

पाकुड़: अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित राजमहल संसदीय सीट के लिए 19 मई मतदान होना है. इसी कड़ी में लोगों के बीच मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके लिए छात्रों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली और लोगों को मदतान को लेकर जागरूक किया.

जानकारी देते आयोजक

राजमहल संसदीय क्षेत्र के पाकुड़ जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए शिक्षक भी अब छात्रों के साथ मोटरसाइकिल से निकल रहे हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज के शिक्षक और छात्रों ने जिला मुख्यालय में मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकाली. गांधी चौक से निकाली गई इस मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल शिक्षक और छात्रों ने नारा देते हुए कहा कि बूढ़े हो या जवान पहले मतदान फिर जलपान करें. मोटरसाइकिल जागरूकता रैली के बाद पुराना समाहरणालय के पास हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details