झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, वोटिंग जागरुकता को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली - ईटीवी झारखंड न्यूज

चुनाव में मतदान शत प्रतिशत हो, इसके लिए जिले में चुनाव आयोग के तरफ से कई जगह जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, पाकुड़ में मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गई. चुनाव की तारीखों के नजदीक होने पर प्रशासनिक विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है.

बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

By

Published : Apr 15, 2019, 3:10 PM IST

पाकुड़: लोकसभा चुनाव में मतदान शत प्रतिशत हो, इसके लिए जिले में चुनाव आयोग के तरफ से कई जगह जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. मतदान के प्रति लोगों जागरुक करने के लिए जिला मुख्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गयी. जिसमें उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की.

बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

लोकसभा चुनाव में किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. प्रदेश में 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने इवीएम का रेंडमाइजेशन कर लिया है. उपयोग होने वाले इवीएम और वीवीपैट को स्ट्रॉंग रूम में सुरक्षित रख कर सील कर दिया है. स्ट्रॉंग रूम के आसपास कड़ी सुरक्षा भी लगा दी गई है.

प्रशासन ने तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक की. जिसमें कई बातों को लेकर चर्चा की गई. इस बार लोकसभा चुनाव में आयोग द्वारा अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है. जिससे चुनाव के दौरान कोई परेशानी न हो.

वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर बूथों का निरीक्षण, मतदान कराने लिए बाहर से आने वाले सुरक्षा कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था, पानी, बिजली आदि सुविधाओं की बहाली को लेकर निरीक्षण किया. सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन के द्वारा शहर में आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details