झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संथाल परगना के खिलाड़ियों को सेल फुटबॉल अकादमी देगा प्रशिक्षण, अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा तैयार - Jharkhand news

पाकुड़ और संथाल परगना में फुटबॉल को बढ़ावा देने और वहां से अच्छे खिलाड़ियों के चयन के लिए सेल फुटबॉल अकादमी आगे आया है. अच्छे खिलाड़ियों के चयन के बाद उन्हें सेल फुटबॉल अकादमी भेजा जाएगा, जहां उन्हें अच्छी कोचिंग के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार किया जाएगा.

SAIL Football Academy will give training to players
SAIL Football Academy will give training to players

By

Published : Apr 5, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 4:04 PM IST

पाकुड़ फुटबॉल संघ के महासचिव रणवीर सिंह

पाकुड़: क्रिकेट के मुकाबले भारत में फुटबॉल काफी कम लोकप्रिय है. यही वजह है कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के अच्छे खिलाड़ी भी नहीं निकते हैं. इसके अलावा जो फुटबॉल खेलना चाहते हैं उन्हें भी अच्छी कोचिंग नहीं मिलती है. लेकिन अब संथाल परगना के खिलाड़ियों को बोकारो सेल फुटबॉल अकादमी प्रशिक्षण देगा और राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ट्रेंड कर उन्हें चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भेजा जाएगा. ये जानकारी जिला फुटबॉल संघ के महासचिव रणवीर सिंह ने कहीं हैं.

ये भी पढ़ें:India Women Football Team : AFC ओलंपिक क्वालीफायर में भारत का जीत से आगाज

पाकुड़ फुटबॉल संघ के महासचिव रणवीर सिंह ने बताया कि संथाल परगना के युवा सबसे ज्यादा फुटबॉल खेल में रुचि रखते हैं लेकिन उन्हें प्रशिक्षण नहीं मिलने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां के फुटबॉल खिलाड़ी को अगर अच्छा प्रशिक्षण मिलने लगे तो वे अपने क्षेत्र के साथ-साथ राज्य और देश का नाम भी रोशन करेंगे. महासचिव रणवीर सिंह ने बताया कि बोकारो स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित सेल फुटबॉल अकादमी ने पाकुड़ जिला फुटबॉल संघ से पत्राचार किया है. जिसके बाद उन्होंने यहां से खिलाड़ियों का चयन कर भेजने के लिए कहा है. रणवीर सिंह ने बताया कि 9 और 10 अप्रैल को जिला मुख्यालय के बैंक कॉलोनी स्थित जिलास्तरीय स्टेडियम में चयन प्रक्रिया होगी. जिसमें पाकुड़ जिले के अलावा संथाल परगना के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.

रणवीर सिंह ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को जल्द सेल फुटबॉल अकादमी भेजा जाएगा. सेल अकादमी में मुफ्त में भोजन के अलावा रहने के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा कई अन्य सुविधाएं भी खिलाड़ियों को मुहैया करायी जाएंगी.

Last Updated : Apr 5, 2023, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details