झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा- यूपी प्रशासन ने राहुल गांधी को नहीं बल्कि लोकतंत्र को धक्का देने का किया काम - विकास मंत्री आलमगीर आलम ने की हाथसर केस पर बात

पाकुड़ के परिसदन में झारखंड प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रशासन ने राहुल गांधी को ही नहीं बल्कि लोकतंत्र को धक्का देने का काम किया है.

minister alamgir alam spoke on hathras case
झारखंड प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम

By

Published : Oct 6, 2020, 12:40 PM IST

पाकुड़: झारखंड प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने हाथरस की घटना पर बात की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सरकार की नाकामियों का प्रतिफल है. दुष्कर्म की घटना के बाद सभी दलों के लोग अपनी संवेदना व्यक्त करने पीड़ित परिवार के यहां गए थे, जिनमें हमारे नेता राहुल गांधी भी थे. यूपी प्रशासन ने राहुल गांधी को धक्का नहीं दिया बल्कि वहां लोकतंत्र को धक्का देने का काम किया है.

देखें पूरी खबर

परिसदन पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री

झारखंड प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम परिसदन पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की समस्याओं और उनके निदान पर चर्चा की. इसी क्रम में मंत्री ने पत्रकार सम्मेलन भी किया और कहा कि झारखंड में चल रही सरकार सभी वर्गों के हितों के लिए काम कर रही है. उन्होंने हाल में ही आधा दर्जन से अधिक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण आदेश निकलने के महज कुछ घंटों के अंदर ही आदेश को विलोपित कर दिए जाने के सवाल पर कहा कि सरकार को जब लगा कि गलती हुई है तो स्थानांतरण आदेश पर रोक लगाई गई.

इसे भी पढ़ें-चाईबासाः शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

दुमका और बेरमो उपचुनाव

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा दुमका और बेरमो उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं है और दोनों सीटों पर हमारी जीत होगी. हेमंत सोरेन की सरकार बनने के महीनों बीतने के बाद भी विकास योजनाओं से जुड़े संवेदकों के भुगतान में लगाई गई रोक पर मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न हुई है और दिसंबर माह तक सभी समस्याएं दूर हो जाएगी.

बरहरवा और पाकुड़ में जलजमाव की समस्या

मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा और पाकुड़ के ग्रामीण इलाकों में हुए जलजमाव और उससे हुए उत्पन्न समस्या को लेकर कहा कि कुछ दिक्कतें जरूर हुई हैं. जिन इलाकों में जलजमाव के कारण किसानों और ग्रामीणों को नुकसान हुआ है. उसकी क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे करने का काम चल रहा है. सरकार प्रभावितों के साथ है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details