पाकुड़: झारखंड राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ प्रखंड के कसिला गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण किया. मंत्री आलम ने दो एकड़ जमीन में फलदार पौधा का रोपण किया.
मनरेगा के तहत पौधा रोपो, पानी रोको के संकल्प के साथ मंत्री आलम ने आम के पौधा रोपण किया. आलम ने कहा कि झारखंड सरकार ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधा रोपण, नीलांबर-पितांबर योजना के तहत जल समृद्धि एवं शहीद पोटो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान के निर्माण की योजना को वृहत पैमाने पर धरातल पर उतारने का काम शुरू किया है.
मंत्री ने कहा कि हरियाली के साथ मजदूरी की खुशहाली ही इन योजनाओं का मुख्य लक्ष्य है. उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की जानकारी दी और बताया कि पौधा रोपण के दौरान मजदूरी तो मिलेगी ही साथ ही साथ इसकी देखभाल के एवज में भी सरकार ने मजदूरी मुहैया कराने का प्रावधान सुनिश्चित किया है.