पाकुड़: जिले में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश के दौरान ही प्लस टू आदिवासी बालक कल्याण छात्रावास की छत गिर गई, जिसमें कई छात्र बाल-बाल बचे. छत गिरने से आसपास मौजूद छह छात्र भागकर खुले स्थान में आ गए, जो अभी सहमे हैं.
यह भी पढ़ेंःअवैध रूप से चल रहे पत्थर उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई, 4 माइंस सील
छात्रावास में रह रहे छात्रों ने बताया कि 15 साल पहले कल्याण विभाग की ओर से छात्रावास बनवाया गया था, लेकिन नियमित मेंटेनेंस नहीं किया गया. इससे ये जर्जर होता जा रहा है. बारिश के दिनों में छत से पानी रिसता है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर उपायुक्त और जिला कल्याण पदाधिकारी से लिखित शिकायत की गई, लेकिन मरम्मत नहीं कराया गया है. भवन की स्थिति जस की तस बनी हुई है.