झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: अधिकारियों की लापरवाही से परेशान प्यासे ग्रामीणों ने की सड़क जाम, राहगीर हलकान - Maheshpur Block

पेयजल समस्या से जूझ रहे महेशपुर प्रखंड के पोडरा गांव के ग्रामीणों ने पाकुड़-महेशपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. बीते दो साल से ग्रामीण खराब पड़े डीप बोरिंग को ठीक कराकर शुद्ध पानी मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी डीप बोरिंग को दुरुस्त कर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का आश्वासन दिया. लेकिन समस्या जस की तस बनी रही.

प्रदर्शन करते ग्रामीण

By

Published : Mar 25, 2019, 1:20 PM IST

पाकुड़: पेयजल समस्या से जूझ रहे महेशपुर प्रखंड के पोडरा गांव के ग्रामीणों ने पाकुड़-महेशपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. पानी के बर्तनों के साथ ग्रामीण सड़क पर बैठ गए. जिससे घंटों यातायात बाधित रहा.

बीते दो साल से ग्रामीण खराब पड़े डीप बोरिंग को ठीक कराकर शुद्ध पानी मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी डीप बोरिंग को दुरुस्त कर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का आश्वासन दिया. लेकिन समस्या जस की तस बनी रही. गांव के लोगों को हैण्डपंप से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा. वहीं, लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से हैंडपंप से भी लोगों को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

ग्रामीणों ने बताया कि जबतक पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा, तबतक प्रदर्शन जारी रहेगा. ग्रामीणों ने बताया कि जिले के अधिकारी मौके पर आए और ऑन द स्पॉट समस्या का निदान करें. वरना हम लोग सड़क जाम किए रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details