झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के विरोध में सड़क जाम, छात्र संगठनों ने जलाया पुतला - adiwasi student organizations blocked the road

बरहेट विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ आदिवासी छात्र संगठनों ने सड़क को जाम कर दिया. आदिवासी छात्रों ने पंकज मिश्रा का पुतला फूंका है. साथ ही उन्हें विधायक प्रतिनिधि से हटाने और संगठन से निकालने की मांग भी की है. आदिवासी छात्रों का कहना है कि पंकज मिश्रा को प्रतिनिधि से हटाया नहीं गया तो आंदोलन और उग्र होगा.

Road jam against MLA representative Pankaj Mishra in pakur
विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ हुआ सड़क जाम

By

Published : Mar 5, 2021, 8:48 AM IST

पाकुड़: बरहेट विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ आदिवासी छात्र संगठनों ने पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया. आदिवासी छात्रों ने पंकज मिश्रा का पुतला फूंका. उन्हें विधायक प्रतिनिधि से हटाने और संगठन से निकालने की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें-इरफान अंसारी ने सीपी सिंह को दी राजनीति से संन्यास लेने की सलाह, बीजेपी विधायक ने किया पलटवार

विधायक प्रतिनिधि से हटाया नहीं गया तो आंदोलन होगा और उग्र
सड़क जाम कर रहे छात्रों ने बताया कि विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा झारखंड मुक्ति मोर्चा जैसी पार्टी में रहकर जल, जंग और जमीन को लूटने का काम कर रहे हैं. छात्रों ने बताया कि पंकज मिश्रा की मनमानी के चलते यहां की खनिज संपदा खत्म हो रही है. आदिवासी समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. छात्रों ने बताया यदि पंकज मिश्रा को झारखंड मुक्ति मोर्चा और विधायक प्रतिनिधि से नहीं हटाया गया तो इसके खिलाफ आदिवासी समाज जबर्दस्त आंदोलन करेगा. सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी जाम स्थल पर पहुंचे और छात्रों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया. सड़क जाम के कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था. यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

विधायक लोबिन हेंब्रम ने भी पंकज मिश्रा के खिलाफ उठाई थी आवाज
बता दें कि बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने बरहेट विधानसभा के विधायक हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ शुरू में आवाज उठाया था. इसके बाद झामुमो के ही कई अन्य विधायकों का समर्थन मिलने लगा. इसके बाद साहिबगंज जिले में पंकज मिश्रा के खिलाफ छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details