पाकुड़: जिले के दुर्गम पहाड़ों पर रहने वाले लिट्टीपाड़ा प्रखंड के आदिम जनजाति पहाड़िया और आदिवासी बहुल लोगों का इंतजार खत्म हुआ. अब वहां बीमार पड़ने पर इलाज के लिए अस्पताल जाने को लेकर सुबह का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए कि राज्य संपोषित योजना के तहत छोटा सुरजबेड़ा से अमरभीटा रक्सो गांव तक सड़क का निर्माण कराया जायेगा.
सड़क निर्माण से होगी ग्रामीणों को आसानी
इस सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक साइमन मरांडी ने किया है. 3 करोड़ 92 लाख रुपए से 6 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जाना है. इस सड़क के बन जाने से तेसोकुंडी, अमरभीटा, रक्सो, बड़ा और छोटा जारा, बीचपहाड़, छुरीधारी, डुमरभीटा, चतरो जैसे गांव के ग्रामीणों को गांव से प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में आसानी होगी. सड़क के बन जाने से गांव के लोग न केवल रोजमर्रा के सामानों की खरीददारी करने प्रखंड मुख्यालय पहुंचेंगे, बल्कि बीमार पड़ने पर इलाज भी समय पर करा सकेंगे.