पाकुड़:जिला के नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी गांव के निकट एक सड़क हादसा (Road Accident in Pakur) हो गया, जहां एक स्कॉर्पियो और कमांडर जीप के बीच आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में जीप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने पाकुड़ सदर अस्पताल (Pakur Sadar Hospital) में भर्ती कराया लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें:बिहार में कोयला लदी मालगाड़ी की 8 बोगी पलटी, हादसे की तस्वीर लेने के दौरान करंट लगने से एक की मौत
भागलपुर प्रेस की थी जीप: जानकारी के मुताबिक कमांडर जीप हर रोज भागलपुर से अखबार लेकर पाकुड़ आती थी. हर दिन की तरह गुरुवार को भी अखबार लेकर पाकुड़ आ रही भागलपुर प्रेस की जीप और पश्चिम बंगाल से यात्रियों को लेकर आ रही एक स्कॉर्पियो में आमने सामने टक्कर हो गई. यह हादसा सोनाजोड़ी गांव के निकट हुआ. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक और वाहन में सवार यात्री फरार हो गए.
गोड्डा का रहने वाला था मृतक: मामले की सूचना मिलते ही पाकुड़ नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. मामले में सहायक अवर निरीक्षक योगेश कुमार यादव ने बताया मृतक की पहचान 35 वर्षीय इकरामुल अंसारी के रूप में की गयी है. वह गोड्डा जिले के सरकंडा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई जाएगी.