पाकुड़: राज्य की कानून व्यवस्था, खान खनिज के दोहन और सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़ा करने वाली बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय हांसदा ने जोरदार हमला बोला है. झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय हांसदा ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पर कानून को तोड़ने एवं व्यवस्था को खराब करने वाले लोगों को संरक्षण देने वाला करार दिया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में लुटेरों का राज, निरसा खदान हादसे की हो सीबीआई जांचः बाबूलाल
संताल परगना ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में सोरेन परिवार ने लूट मचा रखी है. राज्य में खनिज संपदाओं को लूटने नहीं दिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी पहले सोरेन परिवार को संताल परगना से विदा करने का काम करेगी. ताकि संताल परगना के साथ साथ झारखंड का विकास हो सके. ये बातें भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कही है.
बाबूलाल मरांडी और विजय हांसदा का बयान बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में जब से हेमंत सरकार बनी है, लोग अपने को कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. राज्य में हत्या, लूट, अपहरण जैसी घटनाएं आम बात हो गयी है. अब तो अपराधियों का मन इतना बढ़ गया है कि पुलिस के जवानों को भी मारने से डरते नहीं है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हाल के दिनों के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक अंगरक्षक की हत्या हो गयी, जबकि बरही सहित अन्य स्थानों में मॉब लिचिंग जैसी घटनाएं भी घटी, लेकिन शासन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद राज्य में एक बार फिर से उग्रवादी संघठनों ने अपनी दस्तक दे दी है और कई घटनाओं को अंजाम भी दे चुके हैं. पूर्व में भाजपा की सरकार में उग्रवादियों ने या तो सरेंडर किया या कई मारे गए और कुछ ने राज्य छोड़ दिया. लेकिन जैसे ही सरकार बदली उग्रवादियों ने झारखंड में अपना पैर जमाया और घटनाओं को अंजाम देने लगा. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने पुलिस को वसूली के लिए लगा दिया है और सरकार में बैठे लोग ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा चला रहे है. इधर सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मी बिना पैसे लिए लोगों का कोई भी काम नहीं करता है.
ये भी पढ़ें-लोबिन हेम्ब्रम के बयान जेएमएम केंद्रीय उपाध्यक्ष का पलटवार, कहा- मंत्री नहीं बनने का है मलाल
झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष ने बाबूलाल मरांडी पर माघी पूर्णिमा के मौके पर साहिबगंज जिले के चार्जशीटेड अपराधी के साथ उसके ही एलसीटी पर घूमने का आरोप लगाते हुए पूरे भाजपा को अपराधियों का पनाहगार करार दिया है. सरकार पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी को राज्य की जनता को यह बताना होगा कि आखिर ऐसी कौन सी परिस्थिति उत्पन्न हो गयी कि उन्हें उस चार्जशीटेड अपराधी के साथ उसी के एलसीटी पर घूमने की नौबत पैदा हो गयी.
केंद्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि कानून व्यवस्था खनिज के अवैध दोहन एवं सरकारी सिस्टम पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी दोहरी नीति अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने एवं व्यवस्था को खराब करने में जुटे लोगों को भाजपा नेता बाबूलाल संरक्षण दे रहे हैं. केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय हांसदा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता करती कुछ और कहती कुछ है. उन्होंने कहा कि सरकार पर सवाल खड़ा करने वाली भाजपा को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी सहरबगंज जिले के गंगा किनारे बसे दियारा क्षेत्र के लोगो से मिलने एलसीटी से पहुंचे थे.