पाकुड़: झारखंड विधानसभा की पर्यावरण प्रदूषण एवं नियंत्रण समिति ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. सभापति सविता महतो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में खनन, वन परिवहन, कृषि, शिक्षा, विद्युत, नगर परिषद, उत्पाद समेत कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई.
बेरोजगारों को जागरूक करने के निर्देश
पर्यावरण प्रदूषण एवं नियंत्रण समिति की बैठक में बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा की गई. बैठक की जानकारी देते हुए समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने बताया कि समीक्षा के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिया गया कि पाकुड़ जिले में बेरोजगारों को वर्कशॉप के माध्यम से रोजगार की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें बैंकों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाय. समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार राज्य के अल्पसंख्यक जनजातियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. ऐसे में इन योजनाओं के बारे के प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के साथ योजनाओं से लोगों को जोड़ने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.