झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Revealed Theft of Tabs: कूड़ा बीनने वाला ही निकला चोर, 83 टैब बरामद - झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी

पाकुड़ में जेएसएलपीएस गोदाम से टैब की चोरी का खुलासा हुआ है. गली-मोहल्ले में घूम-घूमकर कूड़ा बीनने वाला ही असल में चोर निकला. इस कार्रवाई में कुल 82 टैब बरामद किया गया है.

revealed-theft-of-tabs-from-jslps-warehouse-in-pakur
टैब की चोरी

By

Published : Nov 28, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 8:14 PM IST

पाकुड़: जिला परिषद कार्यालय के पास स्थित Jharkhand State Livelihood Promotion Society के कार्यालय से भारी संख्या में टैब की चोरी हुई थी. इस चोरी का पुलिस ने खुलासा कर कामयाबी हासिल की है.

इसे भी पढ़ें- Mobile Theft in Ranchi: 30 लाख के मोबाइल चोरी करने वाले गुवाहाटी से गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई पीस चोरी किए गए टैब को ना केवल बरामद कर लिया है. बल्कि एक चोर को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जिस 19 वर्षीय युवक को छापेमारी कर Theft of Tabs मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर गांव और शहर के गली-मोहल्लों में घूम-घूमकर कचरा चुनने का काम करता था.

देखें पूरी खबर

चोरी के टैब बरामद होने और एक चोर को गिरफ्तार करने की पुष्टि मुफसिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने की है. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया चोर हबीब उर्फ सुरज शेख नगर थाना क्षेत्र के नया बल्लभपुर का रहने वाला है. चोर की ओर से दी गयी जानकारी पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के धुलियान स्थित एक दुकान से 66 पीस, मुफसिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर से 13 पीस टैब बरामद किया गया है. इसके अलावा धराये चोर के पास से 6, ऐसे में कुल 83 पीस Tab बरामद कर लिया गया है.

बीते तीन दिन पूर्व JSLPS warehouse से वैंटिलेटर तोड़कर सैकड़ों पीस टैब की चोरी कर ली गयी थी. JSLPS के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा ने नगर थाना में मामले की लिखित शिकायत की थी. रविवार को हबीब उर्फ सुरज शेख अपने अन्य साथी के साथ जानकीनगर टैब बेचने पहुंचा था. जिसकी भनक मुफसिल थाना की पुलिस को मिली और छापेमारी की गयी.

Last Updated : Nov 28, 2021, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details