पाकुड़ : कोरोना को हराने और भगाने की जारी मुहिम में धर्म, जाति, वर्ग से ऊपर उठकर लोग देश के साथ खड़े हैं. कोरोना से बचाव और रोकथाम को लेकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के अलावा जरूरतमंदों को भोजन कराने के साथ एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आ रहे हैं. इसी कड़ी में देश की सुरक्षा की कमान संभालने वाले रिटायर्ड फौजी भी आगे आ रहे हैं.
रिटायर्ड होने के बाद भी जारी है फौजी की देश सेवा, जरूरतमंदों को करा रहे भोजन मुहैया - जरूरतमंदों को करा रहे भेजन
देश में लॉकडाउन लागू है लोगों को खाने-पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पाकुड़ में बीते डेढ़ महीना से रिटायर्ड फौजी विश्वनाथ भगत जरूरतमंद शहरी और ग्रामीण लोगों के साथ राहगीरों को भोजन मुहैया करा रहे हैं. इस दौरान वे लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालने करने की अपील कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी 30 जून तक रद्द, विशेष परिस्थिति में DC की मंजूरी जरूरी
इतना ही नहींं विपदा की इस घड़ी में सामाजिक दूरी बनाए रखने और लॉकडाउन का अनुपालन करने का अनुशासन भी सिखा रहा है. विश्वनाथ भगत वायु सेना में अपनी सेवा काल के दौरान देश की सीमाओं की सुरक्षा बखूबी की और 1985 में आंध्र प्रदेश में आए बाढ़ में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन को भी बखूबी अंजाम देते हुए देश की सेवा की थी. लॉकडाउन के दौरान अब तक रिटायर्ड फौजी भगत नेे 9 हजार जरूरतमंदों को भोजन कराया है. भगत का ब्याहुत युवा मंच एवं धर्म जागरण मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अब तक पूरा सहयोग दिया है. है.