पाकुड़: पिछले दो सालों से बंद पड़े सिदो कान्हू मुर्मू पार्क (Sido Kanhu Murmu Park) में अब बच्चे फिर से मनोरंजन कर सकेंगे. पार्क का सौंदर्यीकरण नगर परिषद की ओर से कराया जा रहा है. सौंदर्यीकरण का कार्य काफी जोरशोर से चल रहा है. पार्क को दुर्गापूजा के समय खोल दिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: बच्चों के खिलखिलाहट से गूंजने लगा डॉ जाकिर हुसैन पार्क, 8 सालों से था बंद
बुधवार को सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पार्क पिछले दो सालों से बंद था. पार्क में लगे मनोरंजन के सामान, स्थापित प्रतिमा खराब हो गया है. साथ ही पार्क झाड़ियों में तब्दील हो गया है. उन्होंने बताया कि पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ रुपये का टेंडर हो गया और काम भी शुरू करा दिया गया है. हाल की दिनों में उपायुक्त ने पार्क का निरीक्षण किया था और सौंदर्यीकरण करवाकर जल्द चालू कराने का निर्देश दिया था. उपायुक्त के निर्देश के बाद सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है.
बैंक कॉलोनी स्थित चिल्ड्रन पार्क को भी कराया जाएगा दुरुस्त