झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिदो कान्हू मुर्मू पार्क में दो साल बाद बच्चे फिर कर सकेंगे मनोरंजन, जोर शोर से चल रहा सौंदर्यीकरण का कार्य - Sido Kanhu Murmu Park

पाकुड़ में दो सालों से बंद पड़े सिद्धो कान्हू मुर्मू पार्क (Sido Kanhu Murmu Park) का सौदर्यीकरण हो रहा है. अब बच्चे फिर से पार्क में मनोरंजन कर सकेंगे. दुर्गापूजा के समय में पार्क को खोल दिया जाएगा.

ETV Bharat
पार्क का सौंदर्यीकरण

By

Published : Oct 6, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 5:21 PM IST

पाकुड़: पिछले दो सालों से बंद पड़े सिदो कान्हू मुर्मू पार्क (Sido Kanhu Murmu Park) में अब बच्चे फिर से मनोरंजन कर सकेंगे. पार्क का सौंदर्यीकरण नगर परिषद की ओर से कराया जा रहा है. सौंदर्यीकरण का कार्य काफी जोरशोर से चल रहा है. पार्क को दुर्गापूजा के समय खोल दिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: बच्चों के खिलखिलाहट से गूंजने लगा डॉ जाकिर हुसैन पार्क, 8 सालों से था बंद

बुधवार को सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पार्क पिछले दो सालों से बंद था. पार्क में लगे मनोरंजन के सामान, स्थापित प्रतिमा खराब हो गया है. साथ ही पार्क झाड़ियों में तब्दील हो गया है. उन्होंने बताया कि पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ रुपये का टेंडर हो गया और काम भी शुरू करा दिया गया है. हाल की दिनों में उपायुक्त ने पार्क का निरीक्षण किया था और सौंदर्यीकरण करवाकर जल्द चालू कराने का निर्देश दिया था. उपायुक्त के निर्देश के बाद सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

बैंक कॉलोनी स्थित चिल्ड्रन पार्क को भी कराया जाएगा दुरुस्त


वही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव ने कहा कि जिले में एकमात्र सिदो कान्हू मुर्मू पार्क है. जहां छोटे-छोटे बच्चो के मनोरंजन का साधन था. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पार्क बंद हो गया था. जिसके कारण पार्क में रखे सभी सामान बर्बाद हो गए. उन्होंने बताया कि पार्क को पहले से बेहतर बनाया जाएगा. पार्क को तत्काल खोलने के लिए साफ सफाई का काम कराया जा रहा है और मनोरंजन के समान भी ऑर्डर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बैंक कॉलोनी में भी एक चिल्ड्रन पार्क है, उसे भी दुरुस्त कराया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: डेढ़ साल बाद पर्यटकों के लिए खुला बेतला नेशनल पार्क, आसपास का इलाका हुआ गुलजार

2019 से बंद था पार्क


कोरोना संक्रमण के कारण 2019 से पार्क बंद हो गया था. मेंटेनेंस के अभाव में मनोरंजन के सभी सामान खराब हो गए थे. कोरोना संक्रमण का असर कम होते ही डीसी सहित अन्य अधिकारियों ने पार्क का निरीक्षण किया. जिसके बाद अधिकारियों ने पार्क की साफ-सफाई और मेंटेनेंस का कार्य पूरा कर पार्क को चालू कराने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Oct 6, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details