पाकुड़: वायुसेना की बहाली में झारखंड के बच्चों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सूचना भवन में आयोजित एक कार्यशाला में विंग कमांडर ए प्रदीप रेड्डी ने वायुसेना में झारखंड के लड़कों की बहाली बढ़ाने पर जोर दिया है.
ये भी पढ़ें-Language Dispute in Jharkhand: झारखंड बंद का रांची में आंशिक असर, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
वायुसेना चला रही है जागरुकता अभियान
झारखंड के बच्चे वायु सेना में अधिक से अधिक बहाल हो इसके लिए वायु सेना पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चला रही है. विंग कमांडर ए प्रदीप रेड्डी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो झारखंड में ट्रेनिंग स्कूल भी खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि साल 2019 से लेकर अब तक हुई बहाली में झारखंड के मात्र 14 प्रतिशत बच्चे ही बहाली में गए हैं. जिनमें से कई बच्चों का चयन जानकारी के अभाव में नहीं हो पाया.