पाकुड़: वन विभाग को एक नया मेहमान रेड सैंड बोआ सांप मिला है. वन विभाग ने रेड सैंड बोआ की न केवल जान बचाई है, बल्कि उसे सुरक्षित जंगलों में भेजने की तैयारी भी कर रहा है.
करोड़ों में है कीमत
रेड सैंड बोआ सांप के मिलने की सूचना पर लोग वन प्रमंडल कार्यालय इसे देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं. जानकारों के मुताबिक रेड सैंड बोआ की कीमत करोड़ों में है. इसे चीन में दवा और तंत्र मंत्र की सिद्धी के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
वन विभाग को दी गई सूचना
जिला मुख्यालय के कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज के पास एक निर्माणाधीन मकान से रेड सैंड बोआ (दो मुंहा सांप) पाया गया. इसे लोग मारने के लिए ले जा रहे थे कि संजीव कुमार झा नाम के व्यक्ति ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे और सांप को अपने कब्जे में लिया.