पाकुड़: जिला मुख्यालय के पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय में मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन हो रहा है. जिसका निरीक्षण क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक संथाल परगना प्रमंडल दुमका राज कुमार ने किया. मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे आरडीडी राज कुमार ने शिक्षकों के मूल्यांकन के दौरान किसी तरह की समस्या या कठिनाई के बारे में जानकारी भी ली.
मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका की हो रही जांच, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने किया मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण
पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय में मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक संथाल परगना प्रमंडल दुमका राज कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए.
पुस्तिका मूल्यांकन का निरीक्षण करते आरडीडी
ये भी पढ़ें-झारखंड में सबसे पहले कोरोना ने हिंदपीढ़ी में पसारे थे पांव, डेढ़ महीने की पाबंदी के बाद अब पटरी पर जिंदगी
जांच का निर्देश
आरडीडी ने बताया कि मूल्यांकन का निरीक्षण पूरा होने के बाद पाकुड़ जिले के एक तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कई शिक्षकों का एक साथ प्रतिनियोजन कर दिए जाने को लेकर विभाग से जांच का निर्देश मिला है. जांच पूरा करने के बाद साहिबगंज और गोड्डा जिले में चल रहे मूल्यांकन कार्य का निरीक्षक किया जाएगा.