झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता ने डीसी से लगाई न्याय की गुहार, कहा- अभियुक्त को करें गिरफ्तार, नहीं तो थाने में करेंगे आत्मदाह - rape of minor

पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की एक नाबालिग के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़िता ने थाने में चार महीने पहले शिकायत की है, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. अब पीड़ित ने सिविल प्रशासन न्याय की गुहार लगाई है.

rape victim pleads with dc for justice in pakur
नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : Jun 10, 2021, 10:49 PM IST

पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र की एक नाबालिग के दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसके बाद से पीड़िता न्याय के लिए भटक रही है. पीड़िता न्याय के लिए पुलिस विभाग के बजाय सिविल प्रशासन के यहां गुहार लगाने को मजबूर है. नाबालिग ने इस मामले में चार महीने पहले थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

इसे भी पढ़ें: पाकुड़ में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत, कई मकान क्षतिग्रस्त


दुष्कर्म की शिकार नाबालिग ने जिले के उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने डीसी के नाम लिखे आवेदन में लिखा है कि यदि 15 दिनों के अंदर आरोपी बदरूजम्मा को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वह मुफस्सिल थाना परिसर में आत्मदाह कर लेगी. नाबालिग ने आवेदन में लिखा है कि 4 फरवरी को आरोपी बदरूजम्मा ने घर बुलाकर शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया, इस मामले में मुफस्सिल थाना में 11 फरवरी 2021 को धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, लेकिन अब तक पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया है.

आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी

मामले में मुफसिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है, लेकिन वो फरार है. उन्होंने बताया कि जल्द अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details