पाकुड़: जिल में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई. रामनवमी के मौके पर जिला मुख्यालय में समिति द्वारा अखाड़ा निकाला गया. जो देर रात तक पूरे शहर में भ्रमण करता रहा और चौक चौराहे पर कलाकारों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाया.
ये भी पढ़ेंःRamgarh News: रामगढ़ में रामनवमी की धूम, गगनचुंबी महावीरी पताका और मनमोहन झांकियों ने मोहा मन
बता दें कि अखाड़ा में करतब दिखाने और भ्रमण करने के दौरान चार युवक घायल हो गए. सभी घायलों को प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेलवे कॉलोनी, रेलवे गुमटी, अम्बेडकर चौक एवं हरिणडांगा बाजार में करतब दिखाने एवं जुलूस में जाने के दौरान अभिषेक गुप्ता, रतन के अलावे दो अन्य युवकों का हाथ, सिर, कान व पैर जख्मी हो गया.
इस दौरान अखाड़ा समिति व मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों व जवानों के सहयोग से उन्हें एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने चारों का इलाज किया और डिस्चार्ज कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक सभी घायल युवक खतरे से बाहर हैं. नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि रामनवमी अखाड़ा शहर भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की न तो नोकझोक और न ही किसी कारण से झड़प हुई है. उन्होंने बताया कि पूरे शहर में हजारों की संख्या में रामभक्तों ने अखाड़ा में शामिल होकर भ्रमण किया और करतब भी दिखाए.
देर रात्रि को अखाड़ा नगर थाना पहुंचा और यहां करतब दिखाने के बाद समापन हुआ. नगर थाना में एसपी हृदीप पी जनार्दनन के अलावा अन्य अधिकारियों ने घंटों करतब देखा और बेहतर प्रदर्शन करने वाले समिति को सम्मानित भी किया. जिले के हिरणपुर एवं महेशपुर प्रखंड में आज रामनवमी अखाड़ा निकाला जाएगा.