पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी पाकुड़ विधानसभा सीट के प्रत्याशी वेणी प्रसाद गुप्ता के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को भाजपा के स्टार प्रचारक और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आगामी 14 दिसंबर को संबोधित करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा जिला मुख्यालय के हरिणडांगा उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित की गई है. कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है.
सभा स्थल का जायजा
रक्षामंत्री के आयोजित कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल की सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं की जानकारी और सुरक्षा के लिए एसपी राजीव रंजन सिंह सहित सुरक्षा एजेंसी से जुड़े अधिकारियों ने सभास्थल का मुआयना किया. सभा स्थल के मुआयने के दौरान भाजपा के जिला महामंत्री बलराम दुबे को एसपी ने आवश्यक निर्देश भी दिया.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- राजमहल में भी बनेगा गंगापुल
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों और सुरक्षा उपायों को लेकर भी एसपी ने सुरक्षा एजेंसियों के मौजूद अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. भाजपा जिला महामंत्री बलराम दुबे ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 14 दिसंबर को दोपहर के 12:00 बजे आएंगे.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी चुनावी सभा
उन्होंने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार के लिए रक्षामंत्री के अलावे 16 दिसंबर को महेशपुर प्रखंड के सीलमपुर मैदान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं 18 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के सांसद बाबुल सुप्रियो का रोड शो का कार्यक्रम तय है.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी 15 दिसंबर को दुमका में करेंगे चुनावी सभा, संजय सेठ ने कहा- हेमंत लगाएंगे हार की हैट्रिक
सभास्थल का मुआयना
सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि माननीय रक्षामंत्री का जेड प्लस सुरक्षा है और सुरक्षा में किसी तरह की कोताही न बरतें. इसके लिए सभा स्थल का मुआयना किया गया है.