झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हमने जो कहा वो किया, धारा 370 और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण बीजेपी के एजेंडों में शामिल: राजनाथ सिंह - Rajnath Singh campaigned in Pakur

झारखंड में तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया. चौथे चरण के लिए प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पाकुड़ पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा.

Rajnath Singh addressed public meeting in Pakur
राजनाथ सिंह ने जनसभा को किया संबोधित

By

Published : Dec 12, 2019, 6:38 PM IST

पाकुड़ :जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा में बीजेपी ने एक जनसभा का आयोजन किया, जिसमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की. राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी दानियल किस्कू और पाकुड़ प्रत्याशी वेणी प्रसाद गुप्ता के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील की.

देखें पूरी खबर

रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर हो या अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मामला यह हमेशा हमारी घोषणा पत्र में प्रमुखता से रहा है. उन्होंने कहा कि गैर भाजपाई यह पूछते थे कि सरकार अब आपकी है, तो मामले को खत्म क्यों नहीं करते. राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार जो बोलती है वहीं करती है.

जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर ही बनेगा, हमें ऐसा करने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती.

इसे भी पढ़ें:-पाकुड़: मोबाइल जीपीएस से होगी पोलिंग पार्टी की निगरानी, सभी सेक्टर मजिस्ट्र को दिया गया प्रशिक्षण

राजनाथ सिंह ने कहा कि नक्सलवाद को न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश से समाप्त करेंगे. उन्होंने बताया कि हम बंदूक लेकर दहशत पैदा करने की इजाजत किसी को नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर हम भारत का विभाजन नहीं चाहते हैं. रक्षामंत्री ने बताया कि पाकिस्तान हो या बांग्लादेश या अफगानिस्तान वहां प्रताड़ित किए गए ईसाई, हिंदू, सिख, बुद्धिस्ट सभी को भारत में रहने की इजाजत देंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मतदाताओं से लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दानियल किस्कू, महेशपुर के मिस्त्री सोरेन और पाकुड़ विधानसभा के वेणी प्रसाद गुप्ता के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details