झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: गरीबों की मदद के लिए आगे आया राजबाड़ी परिवार, राशन व दैनिक सामग्री का किया वितरण - कोरोना वायरस उपजार

शहरकोल पंचायत के दर्जनों गरीब असहाय आदिम जनजाति पहाड़िया व आदिवासी परिवारों को राजबाड़ी परिवार व अन्य दैनिक साम्रगी का वितरण किया.

राजबाड़ी परिवार,
राजबाड़ी परिवार,

By

Published : Apr 13, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Apr 13, 2020, 11:17 AM IST

पाकुड़: कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम के लिए शासन प्रशासन जी जान से लगे हुए हैं, तो वहीं व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, खेलकूद संघों द्वारा गरीब, असहाय, मजूदरों के बीच राशन, सैनिटाइजर, मास्क आदि वितरण कर रहे है. इसी कड़ी में अब गरीब असहाय लोगों के सहयोग के लिए पाकुड छोटी राजबाड़ी परिवार के सदस्य आगे आकर लोगों का सहयोग करने में जुट गए है.

गरीबों की मदद के लिए आगे आया राजबाड़ी परिवार.

पाकुड सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत के दर्जनों गरीब असहाय आदिम जनजाति पहाड़िया व आदिवासी परिवारों के बीच निर्मलेंद्र चंद्र पांडेय ने सूखा राशन का वितरण किया. पांडेय ने असहाय लोगो के बीच चावल, दाल, आलू, प्याज आदि का वितरण किया. मौके पर पंचायत की मुखिया चित्रलेखा गौंड, पूर्व मुखिया मदन मोहन गौंड मौजूद थे.

पांडेय ने कहा कि लॉकडाउन के कारण मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है और वैसे लोग जो प्रतिदिन मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करते थे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

हम ऐसे लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण करेंगे जो अनाज से वंचित है. उन्होंने कहा संकट की इस घड़ी में सक्षम लोग सामने आए और असहाय लोगों की मदद करें, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे.

पांडेय ने मौजूद लोगो को लॉकडाउन के दौरान अपने अपने घरो में रहने, सोशल डिस्टेंस बनाये रखने, घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करने, हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की.

यह भी पढ़ेंःमहामारी के बीच मानवता की परीक्षा, जान जोखिम में डालकर सांपों को दे रहे नई जिंदगी

बता दें कि ईटीवी भारत ने शहरकोल पंचायत के पहाड़िया टोला में राशन कार्ड के अभाव में कई लोग अनाज से वंचित रहने की सूचना पर प्रशासन ने ऐसे लोगों के बीच अनाज का वितरण कराया था और समाचार प्रकाशित होने के बाद लोग अब आगे आकर वैसे असहाय लोगों की मदद करने में जुट गए हैं.

Last Updated : Apr 13, 2020, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details