पाकुड़: कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम के लिए शासन प्रशासन जी जान से लगे हुए हैं, तो वहीं व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, खेलकूद संघों द्वारा गरीब, असहाय, मजूदरों के बीच राशन, सैनिटाइजर, मास्क आदि वितरण कर रहे है. इसी कड़ी में अब गरीब असहाय लोगों के सहयोग के लिए पाकुड छोटी राजबाड़ी परिवार के सदस्य आगे आकर लोगों का सहयोग करने में जुट गए है.
पाकुड सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत के दर्जनों गरीब असहाय आदिम जनजाति पहाड़िया व आदिवासी परिवारों के बीच निर्मलेंद्र चंद्र पांडेय ने सूखा राशन का वितरण किया. पांडेय ने असहाय लोगो के बीच चावल, दाल, आलू, प्याज आदि का वितरण किया. मौके पर पंचायत की मुखिया चित्रलेखा गौंड, पूर्व मुखिया मदन मोहन गौंड मौजूद थे.
पांडेय ने कहा कि लॉकडाउन के कारण मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है और वैसे लोग जो प्रतिदिन मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करते थे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.