झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ रेलवे प्लेटफॉर्म पर हथियार के साथ दो युवको को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

पाकुड़ रेलवे स्टेशन में रेल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से हथियार बरामद किया गया है (Railway Police Arrested Two Youths at Pakur Railway Station). हालांकि एक अपराधी भागने में कामयाब रहा. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

Railway Police Arrested Two Youths at Pakur
Railway Police Arrested Two Youths at Pakur

By

Published : Oct 19, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Oct 19, 2022, 12:20 PM IST

पाकुड़: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ दो युवक को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया (Railway Police Arrested Two Youths at Pakur Railway Station) है. हालांकि कार्रवाई के दौरान एक अन्य युवक भागने में सफल रहा. जीआरपी थाना में पकड़ाए युवकों को रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:पाकुड़ में फर्जी लॉटरी का धंधा जोरों पर, भोले भाले ग्रामीण हो रहे ठगी का शिकार

क्या है पूरा मामला: जीआरपी प्रभारी अरूण कुमार ने बताया कि आकाश कुमार और केशरी अरविंद कृष्णा को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि अन्य युवक सत्यम तिवारी मौके का फायदा उठाकर भाग गया है. जिसकी धर पकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरपीएफ और जीआरपी के जवान और अधिकारी रेलवे स्टेशन में ड्यूटी कर रहे थे. ड्यूटी के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या दो पर कुछ युवकों को आपस में झगड़ते हुए जवानों और अधिकारियों ने देखा. जब उन लोगों का पीछा किया गया तो वे भागने लगे. भागने के क्रम में आकाश कुमार को प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने पकड़ा तो उसने देसी कट्टा तान दिया. मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान पहुंचे और आकाश और केशरी को धर दबोचा.

देखें वीडियो

दोनों युवक किस घटना को अंजाम देने की फिराक में थे यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है. जीआरपी थाने में पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. जीआरपी प्रभारी अरूण कुमार ने बताया कि धराये दोनों युवक शहरी क्षेत्र के कुड़ापाड़ा और बैंक कॉलोनी के रहने वाले है. वहीं फरार युवक अन्नपूर्णा कॉलोनी का बताया जा रहा है.

Last Updated : Oct 19, 2022, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details