पाकुड़: कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था. वहीं अब कुछ सुधार होने के बाद अनलॉक वन लागू किया गया है. इस दौरान जहां लोग पेट भरने और कारोबार के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. तो वहीं पंक्चर बनाने वाले गुलजार खान के आविष्कार ने ऐसा चमत्कार कर दिया है कि लोग उसकी वाह-वाही करते नहीं थक रहे.
गुलजार ने साइकिल और मोटरसाइकिल के पार्ट्स को मिलाकर बैटरी चालित साइकिल बनाई है. लॉकडाउन में गुलजार की पंक्चर दुकान बंद पड़ी थी तो इस समय का सही इस्तेमाल करते हुए गुलजार ने अपने हुनर के दम पर, साइकिल के हैंडल, बॉडी और मोटरसाइकिल के टायर, बैटरी और अन्य सामानों से इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने का बीड़ा उठाया. अब स्थानीय लोग इनकी मेहनत को देखकर तारीफ करते नहीं थक रहे.
इलेक्ट्रॉनिक साइकिल बनाते गुलजार खान ऐसे हुई शुरुआत
गुलजार खान ने पहले साइकिल और मोटरसाइकिल के पार्ट्स इकट्ठा किए. कुछ सामान कबाड़ियों से भी खरीदा. गुलजार की मानें तो जब उन्होंने बैटरी चलित साइकिल बनाने का काम शुरू किया तो लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे, लेकिन जब साइकिल तैयार हो गया तो लोग प्रशंसा कर रहे हैं. गुलजार का मानना है कि देश के प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान ही देशवासियों से आह्वान किया था कि लोकल को वोकल करना है.
अपने बनाए साइकिल की सवारी करते गुलजार ये भी पढ़ें-धरती आबा की पुण्यतिथि, मंत्री रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम ने किया माल्यार्पण
प्रधानमंत्री की वही बात उनके मन में घर कर गई और गुलजार के मन में इच्छा जगी कि क्यों ना बेकार पड़े मोटर पार्ट्स का इस्तेमाल कर कुछ नया बनाया जाए. गुलजार ने बताया कि बैटरी चलित साइकिल बनाने में 24 हजार खर्च हुए हैं.
इलेक्ट्रिक साइकिल को परखते स्थानीय लोग आत्मनिर्भर भारत थीम वाले अपने संबोधन में पीएम मोदी ने लोगों से देश में बनाए गए उत्पाद खरीदने को कहा था. 'वोकल फॉर लोकल' के माध्यम से स्थानीय उत्पादों और ब्रैंड्स पर जोर देने की अपील की थी. ऐसे में यदि सरकार गुलजार खान की भी मदद करती है तो यह अपने आविष्कार से न केवल लोगों को फायदा पहुंचाएंगे, बल्कि उनकी खुद की आर्थिक स्थिति भी ठीक हो सकेगी.