झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर जनता को मिलेगी सौगात, कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा प्रशासन

हेमंत सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने वाला है. इस मौके पर सभी जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पाकुड़ में भी 29 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिलेवासियों को सौगात दी जाएगी.

public-will-get-gift-on-completion-of-one-year-of-hemant-government-in-pakur
जनता को मिलेगी सौगात

By

Published : Dec 24, 2020, 5:33 PM IST

पाकुड़: झारखंड की हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर जिलेवासियों को सौगात मिलेगी. जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों को आने जाने के लिए नई सड़कें मिलेगी, तो सैकड़ों लोगों को परिसंपत्तियों का लाभ मिलेगा. 29 दिसंबर को जिला प्रशासन के ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिलेवासियों को नसौग दी जाएगी.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा
कार्यक्रम जिला मुख्यालय के रविंद्र नगर भवन में आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम को लेकर की जाने वाली तैयारियों का डीसी कुलदीप चौधरी ने अधिकारियों के साथ जायजा लिया. रविंद्र नगर भवन में 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह कार्यक्रम का लाइव शो दिखाने को लेकर की जाने वाली तैयारियों के अलावा लाभुकों के बैठने और अन्य तैयारियों को 26 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश डीसी ने अधिकारियों को दिया है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड विधानसभा आंतरिक संसाधन और केंद्रीय समिति का पाकुड़ दौरा, राजस्व बढ़ोतरी के लिए कर रहे अध्ययन

75 करोड़ 64 लाख की योजनाओं का उद्घाटन

डीसी ने बताया कि 29 दिसंबर को 75 करोड़ 64 लाख की योजनाओं का उद्घाटन, 3 करोड़ 71 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सैकड़ों लाभुकों के बीच परिसंपत्ति भी वितरित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 10 लाभुकों को रांची में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा, कार्यक्रम स्थल पर कोविड को लेकर सरकार के जारी गाइडलाइन का अनुपालन भी सुनिश्चित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details