पाकुड़:देश में लगातार डीजल-पेट्रोल की बढ़ रही कीमत से आम लोग परेशान है. लगातार 19वें दिन पेट्रोल की बढ़ी कीमत को लेकर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है और केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है.
डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से जनता परेशान, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर खजाना भरने का लगाया आरोप - pakur public upset Rising prices of petrol and diesel
पाकुड़ में डीजल-पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों को लेकर लोगों ने इसका विरोध किया है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने भी डीजल-पेट्रोल की दामों में हो रहे लगातार बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तेजस्वी यादव का साइकिल मार्च
वहीं, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि महंगाई कम करने का दावा करने वाली बीजेपी सरकार लगातार ईंधन के दामों में वृद्धि कर अपना खजाना भर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपना खजाना भरने के लिए सिर्फ और सिर्फ डीजल-पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी कर रही है. मंत्री कहा कि देश में डीजल 45 रुपए और पेट्रोल 50 रुपए प्रति लीटर होना चाहिए था, लेकिन केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण लगातार तेल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसका कांग्रेस हमेशा से विरोध करते आया है.