झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से जनता परेशान, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर खजाना भरने का लगाया आरोप - pakur public upset Rising prices of petrol and diesel

पाकुड़ में डीजल-पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों को लेकर लोगों ने इसका विरोध किया है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने भी डीजल-पेट्रोल की दामों में हो रहे लगातार बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

public upset due to increase in fuel prices in pakur
डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि

By

Published : Jun 25, 2020, 3:48 PM IST

पाकुड़:देश में लगातार डीजल-पेट्रोल की बढ़ रही कीमत से आम लोग परेशान है. लगातार 19वें दिन पेट्रोल की बढ़ी कीमत को लेकर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है और केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है.

देखें पूरी खबर
डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमत को लेकर लोगों का कहना है कि देश में महंगाई यदि बढ़ रही है तो इसका सबसे बड़ा कारण डीजल-पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी है. डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने के कारण ट्रांसपोर्ट चार्ज बढ़ा दिया जाता है. जिस कारण खाद्यान्न सहित अन्य चीजों के दाम में उछाल आने लगता है, इससे आम लोग परेशान होते हैं. लगातार 19वें दिन तेल के दाम में वृद्धि पर लोगों ने बताया कि साधारण परिवार के लोग बाइक का ज्यादा उपयोग करते हैं. अगर स्थिति ऐसे ही रही तो बाइक को घरों में सजाकर रखने के लिए लोग मजबूर हो जाएंगे. कुछ लोगों ने कहा कि देश में कोरोना संकटकाल से लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में महंगाई बढ़ने पर इसका सीधा असर निम्न और मध्यम वर्ग पर पड़ेगा. आम लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार से डीजल-पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों को कम करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तेजस्वी यादव का साइकिल मार्च

वहीं, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि महंगाई कम करने का दावा करने वाली बीजेपी सरकार लगातार ईंधन के दामों में वृद्धि कर अपना खजाना भर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपना खजाना भरने के लिए सिर्फ और सिर्फ डीजल-पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी कर रही है. मंत्री कहा कि देश में डीजल 45 रुपए और पेट्रोल 50 रुपए प्रति लीटर होना चाहिए था, लेकिन केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण लगातार तेल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसका कांग्रेस हमेशा से विरोध करते आया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details