झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रेलमार्ग से शुरू हुई पीएसपीसीएल की कोयला ढुलाई, एडीआरम ने दिखायी हरी झंडी

पाकुड़ में पीएसपीसीएल की कोयला ढुलाई रेलमार्ग से शुरू की गई है (PSPCL coal transportation started by rail). हावड़ा रेल डिवीजन के अपर रेल प्रबंधक आरके मोर्या ने कोयले से लदे मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ढुलाई शुरू करने से पहले डीबीएल और पीएसपीसीएल के अधिकारियों ने ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को सम्मानित किया.

PSPCL coal transportation started by rail in Pakur
PSPCL coal transportation started by rail in Pakur

By

Published : Dec 13, 2022, 1:58 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 2:37 PM IST

देखें पूरी खबर

पाकुड़:जिला में पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी पीएसपीसीएल की कोयला ढुलाई शुरू हो गई है. पीएसपीसीएल की कोयले की ढुलाई रेलमार्ग से शुरू की गयी (PSPCL coal transportation started by rail). लोटामारा रेलवे साइडिंग से रेलमार्ग के जरिए कोयले की ढुलाई के लिए कोयले से लदे मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा रेल डिवीजन के अपर रेल प्रबंधक आरके मोर्या ने रवाना किया. मौके पर पीएसपीसीएल के मुख्य अभियंता जसविंदर सिंह भाटिया के अलावा दिलीप बिल्डकॉन के कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

ये भी पढें:चितरा कोलियरी से ढुलाई ठप, करोड़ों का हो रहा नुकसान

कोयले की ढुलाई रेलमार्ग से शुरू करने से पहले डीबीएल और पीएसपीसीएल के अधिकारियों की ओर से ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को सम्मानित किया गया. मौके पर पीएसपीसीएल के मुख्य अभियंता जसविंदर सिंह भाटिया ने कहा कि पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक से उत्खनित कोयले से न केवल पंजाब में बिजली का उत्पादन होगा बल्कि उत्खनित क्षेत्र के प्रभावित लोगों को बुनियादी और मुलभूत सुविधाए मुहैया कराई जाएगी. साथ ही सरकार को राजस्व और स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा. मौके पर डीबीएल के राधारमन राय ने कहा कि कंपनी सीएसआर के तहत उत्खनित क्षेत्र के प्रभावितों और रैयतों को सारी सुविधा मुहैया कराने के लिए वचनवद्ध है और इस दिशा में काम भी किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास जीतते हुए उत्खनन और परिवहन का काम किया जायेगा.

नहीं दिखे सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारी: दिलीप बिल्डकॉन एवं पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में लोटामारा में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशासन के एक भी अधिकारी दूर दूर तक नजर नहीं आये. हालांकि, सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान और अधिकारी जरूर मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 13, 2022, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details