झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः सिदो-कान्हू के वंशज की हत्या पर फूटा आदिवासी छात्रों का गुस्सा, सीबीआई जांच की कर रहे मांग - पाकुड़ में आदिवासी छात्रों का प्रदर्शन

सिदो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या के विरोध में पाकुड़ में आदिवासी छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने सिदो-कान्हू, चांद-भैरव की प्रतिमा पर किसी को भी माल्यार्पण नहीं करने दिया. छात्रों ने सिदो-कान्हू के वंशज की हत्या को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है.

Protest of students against the murder of Sido-Kanhu descendant
आदिवासी छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 30, 2020, 10:57 AM IST

पाकुड़: सिदो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या के विरोध में आदिवासी छात्र-छात्राओं ने सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क के निकट विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क के मुख्य द्वार पर ताला लटका दिया और सिदो-कान्हू, चांद-भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने नहीं दिया. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस, सदर बीडीओ सहित दर्जनों अधिकारी और जवान पहुंचे और आदिवासी छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में होगी तीन राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता, हॉकी इंडिया ने की घोषणा

बता दें कि सिदो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या को लेकर छात्रों में आक्रोश है, उनकी मांग है कि घटना की सीबीआई जांच हो. साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी जब तक नहीं हो जाती तब तक कोई कार्यक्रम नहीं होने दिया जाए. छात्रों का कहना है कि जब तक श्राद्ध कर्म नहीं हो जाता है, तब तक आदिवासी परंपरा के मुताबिक किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जा सकता है. ऐसे में सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना उचित नहीं है. गौरतलब है कि 30 जून को हूल दिवस के मौके पर माल्यार्पण सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details