पाकुड़: जिला में लोग बीते एक सप्ताह से अनियमित विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से परेशान हैं. उपभोक्ता अब सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए मजबूर हो रहे हैं. लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच अनियमित विद्युत आपूर्ति पर लोगों का आक्रोश फूटा है. लचर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के खिलाफ लोग अब सड़क जाम कर रहे तो कहीं सबस्टेशन पहुंच कर कर्मियों एवं अधिकारियों के खिलाफ हंगामा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:Power Cut in Ranchi: बिजली को लेकर लड़की वालों को पीटा, रांची में लिया चतरा का बदला, वीडियो वायरल
दरअसल, पाकुड़ ग्रीड में बीते एक सप्ताह से दुमका मदनपुर ट्रांसमिशन से 30 मेगावाट बिजली दी जा रही है जबकि पाकुड़ जिले को 70 से 75 मेगावाट बिजली की आवयश्कता है. बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़ फीडर को 30 से 35 मेगावाट के विरुद्ध 10 से 12 मेगावाट, महेशपुर प्रखंड को 16 मेगावाट के विरुद्ध 3 से 4 मेगावाट, अमड़ापाड़ा एवं पाकुड़िया प्रखंड को 12 मेगावाट के विरुद्ध 3 मेगावाट, लिट्टीपाड़ा एवं हिरणपुर प्रखंड को 15 मेगावाट के विरुद्ध मात्र 3 मेगावाट बिजली पाकुड़ ग्रीड से मिल पा रही है. विभाग से दी गयी जानकारी के मुताबिक पाकुड़ ग्रीड को वर्तमान में 30 मेगावाट बिजली दी जा रही है, जिसमें से 10 मेगावाट साहिबगंज जिले को सप्लाई की जा रही है जिस कारण सबसे ज्यादा परेशानी यहां के विद्युत उपभोक्ताओं को उठानी पड़ रही है.