पाकुड़: ईद मिलादुन्नबी के मौके पर इस्लाम धर्मावलंबियों ने जिला मुख्यालय में जुलूस यात्रा निकाली. जुलूस में शामिल लोगों ने हरिणडांगा बाजार से बिरसा चौक तक का भ्रमण किया. जुलूस में शामिल लोगों ने इस दौरान तिरंगा झंडा लहराया और सौहार्दता का परिचय दिया. वहीं जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
इस दिन लोग अमन-चैन की मांगते हैं दुआ
इस दौरान स्थानीय हाजी तनवीर अंसारी ने बताया कि पैगंबर साहब हजरत मुहम्मद के यौमे पैदाइश के मौके पर ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि मिलादुन्नबी के दिन लोग अमन-चैन की दुआ मांगते हैं.