झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, पाकुड़ में प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल ने महागठबंधन के लिए मांगा वोट, हेमंत भी रहे मौजूद

झारखंड में 20 दिसंबर को अंतिम चरण का मतदान होना है. इसे लेकर चुनाव प्रचार थम गया. प्रचार के अंतिम दिन प्रियंका गांधी ने भी पाकुड़ में हुंकार भरा. उनके साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हेमंत सोरेन ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

चुनाव प्रचार का आखिरी दिन
प्रियंका गांधी का चुनावी सभा

By

Published : Dec 18, 2019, 11:00 PM IST

पाकुड़: झारखंड में पहली बार कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आलमगीर आलम के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. प्रियंका गांधी की भाषण को सुनने हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

पाकुड़ के बरहरवा प्रखंड के ऋषि कुंड मैदान में प्रियंका गांधी ने विशाल जनसभा का अभिवादन स्वीकार किया. उन्हें देखकर महागठबंधन के कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे. प्रियंका गांधी के साथ मंच पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड के कांग्रेस प्रभारी अरपीएन सिंह समेत महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं:-चुनाव प्रचार के दौरान शब्दों की मर्यादा भूले नेता, जानिए किसने क्या कहा

सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड के सीएम रघुवर दास छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, झारखंड खाने कमाने के लिए आए हुए थे, लेकिन धीरे धीरे मुख्यमंत्री बन गए. उन्होंने कहा कि रघुवर दास छत्तीसगढ़ से यहां आकर गाली गलौज करने लगे हैं, गांजा भी पीने लगे हैं, जो अच्छी बात नहीं है, क्योंकि छत्तीसगढ़ के संस्कार में गाली गलौज नहीं है. उन्होंने रघुवर दास से छत्तीसगढ़ को बदनाम नहीं करने की अपील भी की.

हेमंत सोरेन ने सीएम योगी पर किए अभद्र टिप्पणी
वहीं, जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने भाषण के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ भी झारखंड का दौरा कर रहे हैं, भगवा वस्त्र धारण करने वाले शादी बहुत कम करते हैं, लेकिन महिलाओं की इज्जत बहुत लूटते हैं.

इसे भी पढ़ें:-झारखंड में दोबारा चुनें बीजेपी की सरकार, फुल स्पीड से चलेगी विकास की गाड़ी: अर्जुन मुंडा

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से पूछे कई सवाल
कांग्रेसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी खुली मंच से प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जवाब दें देश में क्यों हिंसा फैली हुई है, हर राज्य में लड़कियों के साथ बलात्कार क्यों हो रहा है, झारखंड में किसान भूखे क्यों मर रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड से लोग पलायन कर रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ हवा हवाई झूठे वादे करके वोट की राजनीति करते हैं. झारखंड में एसपीटी सीएनटी एक्ट में बदलाव को लेकर भी उन्होंने बीजेपी पर करारा प्रहार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details