पाकुड़: देश में व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता बहाल किए जाने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार अरबों खर्च कर रही है, जिससे लोग स्वस्थ रहकर सुखी जीवन जी सके. लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को साफ-सुथरा माहौल देने के लिए कोई खास सरकारी इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं. यूं कहें तो सरकार की बेवफाई के चलते सरकारी स्कूलों में साफ सफाई पर ग्रहण लग गया है.
इसे भी पढ़ें- धूल फांक रहा सामुदायिक शौचालय और मॉड्यूलर यूरिनल, स्वच्छ भारत मिशन पर बट्टा
यह हाल झारखंड राज्य के अंतिम छोर में बसी पाकुड़ जिला के कमोवेश सभी सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों का है. बीते कई महीने से सरकारी स्कूल कोरोना की वजह से बंद है. कयास लगाए जा रहे हैं कि एक-दो महीने बाद प्राथमिक और सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन शुरू होगा. जैसे ही पठन-पाठन शुरू होंगे. इन स्कूलों में नामांकित बच्चे स्कूल पहुंचेंगे और इन्हें विद्यालय में जहां कूड़ा कचरा और धूल कण की साफ सफाई उन्हें ही करनी पड़ेगी. क्योंकि सफाई का इंतजाम अब तक ना तो शासन और ना ही प्रशासन के स्तर से की गयी है.